BHU news | Bananas Hindu University
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में दुखद घटना , Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith MGKVP की छात्रा के साथ हुई छेड़ छाड़ पुरी न्यूज़ -
आज फिर किसी महिला का दिल दुख गया होगा जब उमके कानो में ये बात सुनाई दी होगी की BHU (Banaras Hindu University) की बालिकाओ को पुलिस द्वारा बेहरम तरीके से पीटा गया हो | हिन्दू विश्वविद्यालय के नाम से जाने विद्यालय की ख्याति उत्तर प्रदेश में ही नही पुरे विश्व में है |
आज कल नवरात के पवन अवसर में बालिकाओ पर ऐसा अत्यचार गलत है | इस पूरी गतिविधियों के चलते छात्र एवं छात्राए धरने BHU protest में है | Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith MGKVP के नाम से विख्यात यह विश्वविद्यालय जो अपने मान और प्रतिष्ठा की लिए जाना जाता था | इस पुरे प्रकरण का असर अन्य प्रदेशो में भी हुआ है Delhi University के भी छात्र रोड पर उतर आये है जिससे काफी हिंसा फ़ैल चुकी है |
आज यह न्यूज़ NEWS पुरे वनारस की मुख्य न्यूज़ BHU NEWS बन चुकी है | BHU VC गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने छात्रा के छेड़ जाने में मिडिया को संबोदित किया और शांति बनाये रखने की अपील की है | और उन्होने बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के छात्रों को हिंसा ना करने की सलाह दी है
Comments
Post a Comment