(व्यंग-टिप्पणी) पाक का कन्धा, और बन्दुक सलाहुद्दीन की और मृतक भारतीय ....... क्यों ?
ट्रम्प सरकार जिसे आतंकवादी घोषित कर रही है, उसका पाकिस्तान विरोध कर रहा है | सोचने वाली बात है की पाकिस्तान अपने आतंकवादी को बचने के लिए इस हद तक भी गिर गया और उसने सीधा एलान कर दिया की वो शक्स आतंकवादी नही बल्कि एक पाकिस्तानी नागरिक है |
लेकिन चौकाने वाली बात ये है कि, सलाहुद्दीन ने ये कबूला है वो और उसका संगठन भारत में आतंकी हमले कराते रहे है | यही नही उसने तो पाकिस्तान और अन्य देशो के ऊपर भी आरोप लगते हुये कहा, "जो हमले भारत में या अन्य देशो में हुए है उनको संचालित करने के लिए पाकिस्तान समेत अन्य देशो द्वारा फंडिग की सहायता दी गयी थी"
हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख ने यही भी स्वीकार किया है की भारत ही नही बल्कि अन्य देशो में भी आतंकी हमले भी करवा सकता है और उसके इस बयान से साबित होता है की हिजबुल प्रमुख सलाहुद्दीन पर USA द्वारा लगये गये प्रतिबन्ध का कोई असर नही है |
दोस्तों यही नही हिजबुल प्रमुख सलाहुद्दीन को स्थानीय नागरिको का पूरा साथ मिल रहा है , और पाकिस्तानी नागरिक ही नही उसको कश्मीरियों से भारत विरोधियो का भी समर्थन भी प्राप्त हो रहा है और ये समर्थन प्राप्त हुआ "घाटी में बुरहान वानी की मौत के बाद" | सलाहुद्दीन ने यह भी माना है कि वह अन्तर्राष्ट्रीय बाजार से हथियार खरीदता है और उसको अच्छी रकम भी मिले तो वो कही भी सप्लाई भी कर सकता है
सलाहुद्दीन ने बहुत से आरोपों को स्वीकार किया और अपने फाँसी के रास्ते को और भी साफ़ कर लिया है |
आज के ब्लॉग में इतना ही और न्यूज़ अपडेट तथा नये व्यंग पढने के लिए आप मेरे subscribe कर सकते है , जय हिन्द जय भारत
लेखक- शिवम् सिंह
दिनांक-05/08/2017
Comments
Post a Comment