राम रहीम को सजा 10 साल की हुई सजा

राम रहीम को 10 साल की सजा हो गयी ह लकिन अभी बीजेपी चुप्पी क्यों साधे है मोदी जी ट्वीट कर के हरियाणा के लोगो से शांति रखने की अपील की है लेकिन मजे की बात ये है कि हरियाणा में 3-4 दिन से इंटरनेट बन्द है सुनाई दे रहा है कि राम रहीम को उनके अच्छे काम को देख कर उनकी सजा कम की गयी है और उनके स्वस्थ को देख कर भी फैसला लिया गया है
लेकिन कही न कही राम रहीम को कम सजा सुनाई गयी है

Comments