2019 में फिर मोदी सरकार

2019 में फिर मोदी सरकार 

         बिहार में भाजपा सरकार आ जाने से एक बात साफ साफ समझ में तो आ ही रही है , कि २०१९ भी मोदी जी के लिए अच्छा होने वाला है क्योंकि उनका दोबारा प्रधानमंत्री बनाना तय है | रही बात विपक्ष की तो इनकी दूर दूर तक कोई सम्भावना नजर मुझे तो नही आ रही है | अब विपक्ष की पास कोई एसा लीडर नही है जो मोदी जी को चुनौती दे सके | भारत में १९ राज्य में भाजपा की सरकार है जिसका भाजपा को चुनाव में पूरा पूरा फायदा मिलेगा

 
बिहार में ताज़ा फेरबदल से देश की सियासी तस्वीर बदल गयी है | भाजपा का तो हाथ हर जगह पहुच चूका  है और विपक्ष के हाथ से धीरे-धीरे के स्टेट निकलते जा रहे है | विपक्ष की सुने तो उनका कहना है कि नितीश कुमार 18 साल से भाजपा के साथ रहे फिर उन्होने भाजपा को छोड़ कर अपने विपक्ष की पार्टी यानि लालू जी के साथ आ गये लेकिन उनका मन ने कभी भाजपा को छोड़ा ही नही था | 

आरोपों का सिलसिला तो महागठबंधन के बाद शुरु हुआ लालू जी भी पीछे नही हटे उन्होने आरोप लगाया की "1999 से नितिश के उपर कत्ल का मुकदमा चल रहा है इसके दबाव के कारण उन्हें भाजपा का हाथ थमना पड़ा नितिश को फासी का डर था लालू जी का कहना है की ये मुकदमा नितिश ने स्वयं स्वीकार किया है लेकिन वे कहते है उनको की स्टे मिल गया है " अब इसमें कितना प्रतिशत सचाई है ये आने वाला वक्त ही बतायेगा  | मेरा मानना है कि अगर नितिश जी ने ये सब अपने को बचने के लिए किया तो कोई गलत नही किया क्योकि हर आदमी सबसे पहले अपने को ही बचाता है | 

कुछ दिनों पहले भारत के दो बड़े राज्य बिहार और उत्तर प्रदेश विपक्ष  के हाथ में थे जहा लोकसभा की 125 सीटें है जो की केंद्र में सरकार बनाने की लिए अहम योगदान देती है, अब ये राज्य भी भाजपा की झोली में जा चुके है | 2019 में विपक्ष  कोई चमत्कार करेगा इसकी कोई उमीद नही है अब तो एसा समय चल रहा है कि अगर आप के हाथ में सत्ता है तो आप चमत्कार कर सकते है सत्ता हाथ से निकल जाने के बाद फिर से सियासत करना मुश्किल हो जाता है |
धन्याद
लेखक - शिवम् सिंह 
दिनाक - 12/08/2017

Comments