एक बार रक्तदान से बच सकती है तीन जिन्दगी
रक्तदान
दुनिया में 5 लाख लोगो को हर दिन रक्त की जरूरत होती है और इनमे से 2 लाख जीवन की लड़ाई पयार्प्त रक्त की जरूरत के कारण हार जाते है |
हालाकि विज्ञानं की मदद से नई तकनीक और दवाइयों का प्रयोग करके रोज लाखो की जान बचाई जाती है लकिन आज भी क्लीनिकल प्रकियाओ के मधाद्म से मानव रक्त बनाना सम्भव नही है |
बस यही पर हमारा विज्ञानं हार जाता है और म्रत्यु जीत जाती है |
अगर हम भारत की ही बात करे तो प्रति वर्ष खून के ४ करोड़ इकाई की आवश्यकता होती है लकिन केवल ४०-५० लाख इकाई ही एकत्रित हो पाता है
इस ब्लॉग से माय आप सब को ये बता रहा हु की हम आप को रक्त की जरूरत कभी न कभी तो पड़ती ही है तो क्यों ना हम सब आज से ही रक्तदान करने की ओर अपना कदम आगे बढाए और जो ये काम कर रहे है उनकी स्थान सबसे अलग है वो तो खून लेने के लिए एक भगवन से कम नही होगा |
धन्याद
लेखक - शिवम् सिंह
Date- 25/07/2017
Comments
Post a Comment